दिसम्बर की सर्द सर्दिया थी ओर कुहरा मुंह चिडा रहा था कुछ कुलियों ने अलाव जला लिए थे ओर हम गर्म जकेटो की जेबों मे अपने हाथो दिए ट्रेन का इंतज़ार कर रहे थे , समय काटने के लिए लगभग सारी "आउटलुक "पढ़ चुका था ,बावजूद इतनी सर्दी के नई दिल्ली का वो रेलवे स्टेशन अभी भी सोया नही था ,हम तीनो दोस्त छुट्टी बिताकर वापस कॉलेज सूरत जा रहे थे ओर रात १० बजे की जम्मू-तवी मे हम लोगो का रिज़र्वेशन था ,कोहरे की वजह से ट्रेन लेट थी ,घर सी लायी हुई आलू - पुरिया को हमने अखबार बिछाकर खाना तय किया ,वैसे भी पिछले दो घंटो से सिगरेट ओर चाय पी-पी कर फेफडे ओर पेट दोनों गाली देने लगे थे ,एक हफ्ते से घर मे रहने से उन्हें भी अब इस धुंये की आदत सी नही रही थी ,घर जाकर जैसे सिगरेट की तलब ख़त्म हो जाती थी ओर भूख बढ़ जाती थी ओर उस एक हफ्ते मे हॉस्टल की कभी एक कटिंग चाय ओर सुखी ब्रेड का वो butter toast,या सुखा पोह्वा या शेट्टी की कैंटीन का वो अजीब सा संभार का पानी छोड़ के आलू के ,गोभी के ओर तमाम परांठे भी माँ देसी घी मे तिरा कर खिलाती थी जैसे एक हफ्ते मे ही हमे गामा पहलवान बना के वापस भेजेगी ....
हमने एक suitcase को तिरछा किया ओर अखबार उसपे फैला कर अपने तीसरे दोस्त को आवाज दी जों रॉबर्ट लुड्लाम के नोवेल मे घुसा हुआ था ,पुरी मे आलू -गोभी डाल के उसका रोल बनाके मैंने पहले को पकडाया ही था कि नीचे जमीन पे घिसट ता एक दस बारह साल का लड़का ठीक सामने आकर खड़ा हो गया .......मैले - कुचेले से कपड़ो मे उसने दो कमीजे ..........अपने बदन से ठंड को रोकने के लिए लिपटा रखी थी ......उसके हाथ मे ब्रुश था दूसरे मे बड़ा सा कपड़ा जों कई तहे बनाकर वो शायद फर्श पे चलता था ,उसके कंधे पे एक खाकी रंग का स्कूल का बस्ता था पर उसमे किताबे नही जूते- पालिश करने का सामान था .......
उसने एक नजर हमारी आलू-पुरी पे डाली फ़िर अजीब से ढंग से हमारे जूतों को घूरता हुआ बोला "पोलिश करवाएंगे ?
मेरे दोस्त ने उसे आलू-पुरी का एक रोल ऑफर किया तो उसने अजीब से अंदाज में उसे घूरा "पोलिश करवानी है "?
उसने हामी भरी ओर अपने जूते उतार दिए ,जब तक वो पोलिश करता रहा उसने एक टुकडा नही तोडा .....हम दोने ने स्पोर्ट्स शूसपहने थे ....."कितने पैसे "
मेरे दोस्त ने पूछा .तीन रुपया ?
मेरे दोस्त ने दस रुपये का नोट निकाला ...."छुट्टा नही है साहेब"
मेरे पास भी नही है ,अभी ट्रेन जाने मे वक़्त है तू इधर उधर घूम ले जब हो तब दे देना . '
वो लड़का एक टक मेरे दोस्त को देखता रहा ......उसके घुंघराले लंबे बाल माथे पे गिरे ........उन्हें हटाते हुए वो कुछ देर तक ठिठका रहा फ़िर आलू पुरी पे एक निगाह मार के घिसटता हुआ आगे चला गया ...हमने जल्दी जल्दी आलू पुरी ख़त्म की ,हमारा तीसरा दोस्त अब भी नोवेल मे दुबका हुआ था .............
"चाय पिएगा ? मैंने उससे पूछा उसने हाँ मे सर हिला दिया
.हम दोनों उठकर आगे जा के एक चाय के स्टाल पे खड़े हुए वहां तीन चाय का आर्डर दिया ....एक सिगरेट फ़िर जल गयी .कितने पैसे "?मैंने पूछा . तीस रुपया . मैंने जेब से सौ का नोट निकाला ,साहेब छुट्टा दो . मैंने पर्स टटोला तो उसमे छुट्टा नही था ,मेरे दोस्त ने अपने पर्स मे से कुछ पैसे निकाले तो ढेर सरे सिक्के छन छन करके उसके पोलिश किये हुए जूतों के पास गिर गये . . मैंने उसे देखा तो उसके चेहरे पे मुस्कान आ गयी.....हम दोनों चाय के कुल्हड़ हाथ मे लिए लौटे तो वहां वही लड़का हमारे . दोस्त के पास उक्डू हो के बैठा था .....जो की अभी भी किताब मे मगन था ,
उसने एक नजर हमारी आलू-पुरी पे डाली फ़िर अजीब से ढंग से हमारे जूतों को घूरता हुआ बोला "पोलिश करवाएंगे ?
मेरे दोस्त ने उसे आलू-पुरी का एक रोल ऑफर किया तो उसने अजीब से अंदाज में उसे घूरा "पोलिश करवानी है "?
उसने हामी भरी ओर अपने जूते उतार दिए ,जब तक वो पोलिश करता रहा उसने एक टुकडा नही तोडा .....हम दोने ने स्पोर्ट्स शूसपहने थे ....."कितने पैसे "
मेरे दोस्त ने पूछा .तीन रुपया ?
मेरे दोस्त ने दस रुपये का नोट निकाला ...."छुट्टा नही है साहेब"
मेरे पास भी नही है ,अभी ट्रेन जाने मे वक़्त है तू इधर उधर घूम ले जब हो तब दे देना . '
वो लड़का एक टक मेरे दोस्त को देखता रहा ......उसके घुंघराले लंबे बाल माथे पे गिरे ........उन्हें हटाते हुए वो कुछ देर तक ठिठका रहा फ़िर आलू पुरी पे एक निगाह मार के घिसटता हुआ आगे चला गया ...हमने जल्दी जल्दी आलू पुरी ख़त्म की ,हमारा तीसरा दोस्त अब भी नोवेल मे दुबका हुआ था .............
"चाय पिएगा ? मैंने उससे पूछा उसने हाँ मे सर हिला दिया
.हम दोनों उठकर आगे जा के एक चाय के स्टाल पे खड़े हुए वहां तीन चाय का आर्डर दिया ....एक सिगरेट फ़िर जल गयी .कितने पैसे "?मैंने पूछा . तीस रुपया . मैंने जेब से सौ का नोट निकाला ,साहेब छुट्टा दो . मैंने पर्स टटोला तो उसमे छुट्टा नही था ,मेरे दोस्त ने अपने पर्स मे से कुछ पैसे निकाले तो ढेर सरे सिक्के छन छन करके उसके पोलिश किये हुए जूतों के पास गिर गये . . मैंने उसे देखा तो उसके चेहरे पे मुस्कान आ गयी.....हम दोनों चाय के कुल्हड़ हाथ मे लिए लौटे तो वहां वही लड़का हमारे . दोस्त के पास उक्डू हो के बैठा था .....जो की अभी भी किताब मे मगन था ,
उसने हथेली मेरे दोस्त के आगे फैला दी "साहेब आपके बाकी पैसे "।
११ सल् पहले दिल्ली के रेलवे स्टेशन की एक रात