जब हम एक वक्फे में रहते है दूसरा दूसरे वक्फे में रहता है।
हर शै का एक वक़्फ़ा होता है !
वक्फा जानते है एक " पॉज़ "।
मै जिस वक्फे में रहता हूँ उसी की बाबत लिख सकता हूँ।बाज दफे मै कई दिनों एक ही वक्फे में रहता हूँ ख़ास तौर से दिसंबर में।
वो कहती है के " मुझे तुमसे सिर्फ दिसम्बर में मिलना चाहिए ,बाकी महीनो में तुम बोर हो जाते हो "
मै हंस देता हूँ.हक़ीक़त ये है के मै दिसंबर में भी दिलचस्प नहीं रहता।
एफ एम रेडिओ पर अरिजीत गा रहा है इस लड़के के गले में खुदा ने अता बरती है।
_________________________
बाज दफे सोचता हूँ गर खुदा वाकई इबादतगाह में रहने लगे तो भी लोग उसका इस्तेकबाल उसी तरह से करेंगे जिस तरह उसके ना होने के अहसास के कारण करते है। नुमाया होने पर कैसा सलूक करेंगे उसके साथ !
___________________________
स्टेज में बेस्ट परफॉर्म देने वाला आर्टिस्ट शो के बाद अकेले में बतलाता है वो उस दिन बहुत नर्वस था ,पहले कुछ स्टेप्स के दौरान उसे पालपिटेशन था ,। स्कूल में बैडमिंटन में हमेशा अव्वल आने वाला वो लड़का भी ड्रेसिंग रूम में बहुत घबराता था पर हर साल अव्वल आता रहा
______________________
हर उम्र के आदमी के लिए किसी शहर की तस्वीर अलग होती है ,कोई कहता है पहले यहाँ इस कोने पर एक नीम का पेड़ था ,कोई मैदान को याद करता है ,कोई किसी चीज़ को। साल दर साल शहर अपनी सूरत बदलते है शुक्र है समंदर की कैफियत बदलने की ताकत अभी आदमी के पास नहीं आयी है।
मुझे उन लोगो से रश्क होता है जिनके शहर में समंदर है !
_______________________
हम एक सधाए हुए परिंदे है जो तय रास्तो से अलहदा नहीं चलते ,कोशिश भी नहीं करते। ,
_____________________
वे कहते है लफ्ज़ कोई हलचल पैदा नहीं करते ,,लिखना वक़्त जाया करना है वे जितना ताकतवर होते जाते है उतना ही लफ्ज़ो से डरने लगते है।अरिजीत अब भी गा रहा है मै उसकी आवाज का अब भी मुरीद हूँ
हर शै का एक वक़्फ़ा होता है !
वक्फा जानते है एक " पॉज़ "।
मै जिस वक्फे में रहता हूँ उसी की बाबत लिख सकता हूँ।बाज दफे मै कई दिनों एक ही वक्फे में रहता हूँ ख़ास तौर से दिसंबर में।
वो कहती है के " मुझे तुमसे सिर्फ दिसम्बर में मिलना चाहिए ,बाकी महीनो में तुम बोर हो जाते हो "
मै हंस देता हूँ.हक़ीक़त ये है के मै दिसंबर में भी दिलचस्प नहीं रहता।
एफ एम रेडिओ पर अरिजीत गा रहा है इस लड़के के गले में खुदा ने अता बरती है।
_________________________
बाज दफे सोचता हूँ गर खुदा वाकई इबादतगाह में रहने लगे तो भी लोग उसका इस्तेकबाल उसी तरह से करेंगे जिस तरह उसके ना होने के अहसास के कारण करते है। नुमाया होने पर कैसा सलूक करेंगे उसके साथ !
___________________________
स्टेज में बेस्ट परफॉर्म देने वाला आर्टिस्ट शो के बाद अकेले में बतलाता है वो उस दिन बहुत नर्वस था ,पहले कुछ स्टेप्स के दौरान उसे पालपिटेशन था ,। स्कूल में बैडमिंटन में हमेशा अव्वल आने वाला वो लड़का भी ड्रेसिंग रूम में बहुत घबराता था पर हर साल अव्वल आता रहा
______________________
हर उम्र के आदमी के लिए किसी शहर की तस्वीर अलग होती है ,कोई कहता है पहले यहाँ इस कोने पर एक नीम का पेड़ था ,कोई मैदान को याद करता है ,कोई किसी चीज़ को। साल दर साल शहर अपनी सूरत बदलते है शुक्र है समंदर की कैफियत बदलने की ताकत अभी आदमी के पास नहीं आयी है।
मुझे उन लोगो से रश्क होता है जिनके शहर में समंदर है !
_______________________
हम एक सधाए हुए परिंदे है जो तय रास्तो से अलहदा नहीं चलते ,कोशिश भी नहीं करते। ,
_____________________
वे कहते है लफ्ज़ कोई हलचल पैदा नहीं करते ,,लिखना वक़्त जाया करना है वे जितना ताकतवर होते जाते है उतना ही लफ्ज़ो से डरने लगते है।अरिजीत अब भी गा रहा है मै उसकी आवाज का अब भी मुरीद हूँ